देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने देहरादून समेत कईं इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह प्रदेशभर के सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं नदियों के किनारे बसे लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने बिंदाल क्षेत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और बाढ़ का पानी आसपास बसे लोगों के घरों में घुस जाता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने चारधाम जाने वाले यात्रियों, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले एवं नदियों के किनारे बसे लोगों को अत्यधिक सावधानी रहने की सलाह दी। उन्होंने सभी चारधाम यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम के चलते फ़िलहाल यात्रा स्थगित कर दें।