जनसेवी अजय सोनकर ने कोरोना वायरस को लेकर जाहिर की चिंता

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है। कोरोना को फिर से फैलने से रोकने के लिए उन्होंने सभी से अहतियात बरतने की अपील की है।
जनसेवी अजय सोनकर ने मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में आंतक का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ने चीन में कोहराम मचाया हुआ है। आलम ये है कि वहां ना तो अस्पतालों में बैड बचे हैं और ना ही शमशानों में जगह। वहां चारो ओर बस हाहाकार ही मचा हुआ है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए एवं संभावना जताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति फिर से भारत में न हो इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें एवँ मास्क अवश्य पहनें। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन या उसकी बूस्टर डोज नहीं ली है वे जरूर लें। ध्यान रहें सतर्कता एवं अहतियात बरतकर ही इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ और आईएमए की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस रूप बदलकर नये-नये वेरियेंट के रूप में सामने आ रहा है, इससे खतरा और भी बढ़ गया है। भारत में भी इसके फैलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। सरकारें अपने स्तर पर कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के हर संभव प्रयास कर रही हैं। ऐसे में हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।