देहरादून में तेजी से बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर जनसेवी अजय सोनकर ने जताई चिंता
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने देहरादून जनपद में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है।
जनसेवी अजय सोनकर ने देहरादून की समस्त जनता समेत वार्ड संख्या 18 के निवासियों से विशेष तौर पर अनुरोध किया कि अपने घरों या दुकानों में किरायेदार व कर्मचारी रखने से पूर्व उसका वेरिफिकेशन जरूर करवाएं साथ ही उसकी पूरी जानकारी अपने निकट के पुलिस स्टेशन में जरूर दें।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि देहरादून में चोरी की वारदातों में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी की वजह से कईं घटनाओं का खुलासा भी समय से हो गया। इन तमाम घटनाओं में पड़ोसी राज्यों से आये शातिर किस्म के अपराधी शामिल थे, जो नगर के आसपास की बस्तियों में अपनी असली पहचान छिपाकर रह रहे थे।
उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि देहरादून में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए जागरूक बनें और पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही बगैर सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को किरायेदार न रखें। ध्यान रहे, आपकी सतर्कता व सावधानी से बड़ी से बड़ी वारदातों को होने से टाला जा सकता है। वहीं जरा सी लापरवाही कईं घटनाओं की वजह बन सकती है।