जनसेवी अजय सोनकर ने अंकिता भंडारी की हत्या पर जताया दुःख, प्रकट किया रोष

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने देवभूमि उत्तराखंड की बेटी दिवंगत अंकिता भंडारी की हत्या पर दुःख एवँ रोष प्रकट किया। साथ ही उन्होंने मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या किया जाना बेहद दुखद घटना है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस निर्मम हत्याकांड के दोषियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की शासन व प्रशासन द्वारा गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमूमन देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के जघन्य अपराध नही घटते। प्रत्येक उत्तराखंडवासी इस दर्दनाक घटना से दुखी है। इस घटना से हमें सबक लेते हुए मातृ शक्ति के प्रति अधिक संवेदनशील और सजग रहना होगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को ऐसी कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का जघन्य अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।