जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व रंगमंच दिवस’ के अवसर पर दी शुभकामनाएं
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि कई लोग रंगमंच का मतलब सिर्फ मनोरंजन से लगाते हैं, लेकिन इसके साथ ही थिएटर नाटकों के माध्यम से लोगों को सामाजिक समस्याओं के प्रति भी जागरूक करता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर (घोंचू भाई) ने ‘विश्व रंगमंच दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को एवं विशेषतौर पर रंगमंच की दुनिया से जुड़े सभी कलाकारों व रंगकर्मियों को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों का बोध कराने वाला सशक्त माध्यम है ‘रंगमंच’। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में रंगमंच के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसके प्रति लोगों में रुचि पैदा करने के मकसद से हर साल 27 मार्च को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1961 से हुई थी। रंगमंच मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि यह लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का भी बेहतरीन जरिया है।
उन्होंने कहा कि कई लोग रंगमंच का मतलब सिर्फ मनोरंजन से लगाते हैं, लेकिन इसके साथ ही थिएटर नाटकों के माध्यम से लोगों को सामाजिक समस्याओं के प्रति भी जागरूक करता है। ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर लोगों को यह बताया जाता है कि रंगमंच समाज के विकास के लिए क्यों जरूरी है।