विश्व गठिया दिवस के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया जागरूकता का संदेश

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने विश्व गठिया दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक बनने का संदेश दिया।
जनसेवी अजय सोनकर ने लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु अपने संदेश में कहा कि गठिया रोग (Arthritis) की शुरुआत में ही अगर व्यायाम शुरू कर दिया जाए तो घुटनों को खराब होने से बचाया जा सकता है। आप शारिरिक व्यायाम की मात्रा बढ़ाकर अपनी सेहत में सुधार ला सकते हैं।
उन्होंने विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर साल 12 अक्टूबर को गठिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है। एक उत्तेजक स्थिति जो जोड़ों में दर्द और जकड़न का कारण बनती है, बढ़ती उम्र के साथ खराब होती जाती है। जागरूकता फैलाकर ही इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 से शुरू हुए सिलसिले के तहत 12 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय संगठनों की तरफ से विश्व गठिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अजय सोनकर ने कहा कि पिछले लगभग दो सालों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बनकर उभरा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि कोविड 19 ही केवल दुनियाभर में चिंता का विषय है अर्थराइटिस भी ऐसे शीर्ष बीमारियों में शामिल है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में गठिया दिवस को दुनियाभर में मनाए जाने से लोग इसके प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं। इससे लोग गठिया के कारणों और इससे बचाव के लिए आवश्यक उपायों में बारे में शिक्षित होते हैं।