‘संयुक्त राष्ट्र बालकोष दिवस’ के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया संदेश
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘संयुक्त राष्ट्र बालकोष दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं एवं विशेष संदेश दिया है।
जनसेवी अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने मीडिया को जारी अपने संदेश में कहा- समस्त देशवासियों को ‘संयुक्त राष्ट्र बालकोष दिवस’ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य आने वाली पीढ़ी होती है। आने वाली पीढ़ी का नजरिया और भी अलग होता है। इसलिए अक्सर कहते हैं माता-पिता और बच्चों के बीच में जनरेशन गैप है। हालांकि आने वाली जो चल रहा उससे बेहतर कार्य करेगी और देश अधिक विकसित होगा। लेकिन छोटे कस्बों से निकलने वाली पीढ़ी आज भी बहुत पीछे है। इसलिए देश में जो यूनिफॉर्मिटी आना चाहिए शायद देश उस वजह से तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। हर साल 11 दिसंबर को विश्व बाल कोष दिवस (United Nations Children’s Fund) मनाया जाता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि यूनिसेफ (UNICEF) यह संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा बनाया संगठन है। इस संगठन के माध्यम से बच्चों को जरूरी बुनियादी चीजें उपलब्ध कराई जाती है। यूनिसेफ प्रमुख रूप से विकासशील देशों में व्यापक स्तर पर कार्य करता है। इसी के साथ जो परिवार सक्षम नहीं है उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। गरीब परिवारों के लिए उपयुक्त नीतियों और सेवाएं प्रदान करने के प्रति यूनिसेफ संकल्पबद्ध रहता है। हालांकि यूनिसेफ सबसे अधिक गरीबी, आपदा, हिंसा, शोषण और विकलांगता से पीड़ित लोगों की सहायता करता है।