‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना है, जिससे सभी उपभोक्ता अपने अधिकारों को जानें और उत्पाद एवं सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहभागी बनें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को अनुचित व्यापार पद्धतियों या उपभोक्ताओं के शोषण के विरूद्ध न्याय मांगने का अधिकार है। आइए, इनका प्रयोग करके अपने अधिकारों की रक्षा करें।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना है, जिससे सभी उपभोक्ता अपने अधिकारों को जानें और उत्पाद एवं सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहभागी बनें। ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ पर उन्होंने समस्त नागरिकों को उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की।