जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व दयालुता दिवस’ के अवसर पर दिया विशेष सन्देश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि मन में दया और सहानुभूति हो तो हम स्वार्थ से ऊपर उठकर सबके बारे में सोच पाते हैं। '
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व दयालुता दिवस’ के अवसर पर शुभकामनाएं देने के साथ ही जागरूकता हेतु विशेष सन्देश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व दयालुता दिवस’ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि विनम्रता मनुष्य को महान बनाती है, उदारता मनुष्य को यश दिलाती है लेकिन दया मनुष्य को देवतुल्य बना देती है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि हर साल 13 नवंबर को ‘विश्व दयालुता दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य सभी व्यक्तियों में दया और करुणा के भाव को प्रोत्साहित करना है, इस आशा के साथ कि इससे विश्वभर में रचनात्मक सामाजिक परिवर्तन आएगा।
उन्होंने कहा कि मन में दया और सहानुभूति हो तो हम स्वार्थ से ऊपर उठकर सबके बारे में सोच पाते हैं। ‘विश्व दयालुता दिवस’ हमें याद दिलाता है कि दया और करुणा मानवता का सबसे बड़ा गुण है। दयालुता के कार्य न सिर्फ दूसरों को, बल्कि खुद को भी मानसिक और भावनात्मक संबल देते हैं। जब हम इन गुणों को अपनाते हैं तो एक बेहतर, सकारात्मक और सशक्त समाज के निर्माण की ओर कदम बढ़ाते हैं।