नायरा पर लगा आरोप, गुस्से में कार्तिक ने उठाया ये कदम

मुंबई। छोटे परदे के लोकप्रिय धारावाहिक “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नायरा को कोर्ट रूम में दामिनी अच्छे से घसीट रही है। कार्तिक को ये देख काफी बुरा भी लग रहा है। लेकिन वह कुछ नहीं कर पा रहा। कार्तिक के सामने उसकी नायरा को भला बुरा कहा जा रहा होता है तभी कार्तिक गुस्से से अपना हाथ भींचता दिखाई देता है।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक अब दामिनी द्वारा लगाए गए नायरा पर आरोपों को सह नहीं पाएगा और कोर्ट रूम में ही चिल्ला उठेगा।
कार्तिक नायरा के सपोर्ट में आकर कहेगा कि उसकी नायरा ऐसी नहीं है, ‘बेटे कायरव के लिए वह बेस्ट मम्मी है। हमारे बेटे कायरव की परवरिश में नायरा ने अपना पूरा जोर लगाया है।’ नायरा ये सब कार्तिक के मुंह से सुन कर रो देगी औऱ बेहद इमोशनल हो जाएगी।
बता दें, कोर्ट रूम में वकील साहिबा ने नायरा पर बेहद घटिया आरोप लगाए थे। दामिनी ने कहा था- ‘जब भी कोई ऐसी प्रॉब्लम आती है जिसे वह फेस नहीं कर पाती तब नायरा भाग जाती है। वह भगोड़ी है। नायरा भगोड़ी होने के साथ साथ गैर जिम्मेदार भी हैं।’