एनडीआरएफ के 18वें स्थापना दिवस पर जनसेवी अजय सोनकर ने दीं शुभकामनाएं

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 18वें स्थापना दिवस पर आपदा के समय लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस बल के कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में प्रसिद्ध जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- एनडीआरएफ के बहादुरों को बल के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ़ की यात्रा साहस और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के अनुकरणीय कार्यों से भरपूर है। एनडीआरएफ के बहादुरों का अभिवादन।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। आपदा या संकट की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से वर्ष 2006 में (आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005) के तहत एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 18वें स्थापना दिवस पर, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए मशहूर इस संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने के लिए कई प्रयास कर रहा है।