‘अन्तरराष्ट्रीय संसदीय दिवस’ के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने दी शुभकामनाएं
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘अन्तरराष्ट्रीय संसदीय दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह दिवस जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों एवं जनसरोकारों के प्रति संकल्पबद्ध कराता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘अन्तरराष्ट्रीय संसदीय दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘अन्तरराष्ट्रीय संसदीय दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह दिवस जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों एवं जनसरोकारों के प्रति संकल्पबद्ध कराता है।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस प्रतिवर्ष 30 जून को मनाया जाता है, जिस तारीख को 1889 में आईपीयू की स्थापना की गई थी। इस दिवस की स्थापना 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव के माध्यम से की गई थी। अंतर-संसदीय संघ का उद्देश्य पूरी दुनिया में शांति एवं सहयोग के साथ संसदीय संवाद को कायम करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।