Breaking NewsUttarakhand
जनसेवी अजय सोनकर ने दी ‘विश्व पुस्तक दिवस’ की शुभकामनाएं
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए, बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने विश्व पुस्तक दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पुस्तक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पुस्तकें ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत हैं, जो हमारे ज्ञान में वृद्धि और मार्गदर्शन में सहायक होती हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए, बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं। आइए, इस दिवस पर पुस्तक प्रेम तथा अध्ययन के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का संकल्प लें।