जनसेवी अजय सोनकर ने दी विश्व दूरसंचार दिवस की शुभकामनाएं
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाज सकारात्मक परिवर्तनों का साक्षी बन रहा है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को विश्व दूरसंचार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्व पटल पर भारत दूरसंचार क्षेत्र में अग्रणी देशों में दूसरे स्थान पर है। दूरसंचार के क्षेत्र में भारत नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है एवं कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाज सकारात्मक परिवर्तनों का साक्षी बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि वर्ष 2014 में देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 25 करोड़ थी जो 2022 में बढ़कर 85 करोड़ हो गई है, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र ने मिलकर पिछले नौ वर्षों में 25 लाख किलोमीटर से अधिक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है। जिससे आज देश के दूरदराज के गावों में भी ऑनलाइन काम हो रहे है, साथ ही ग्रामवासी सरकारी योजनाओं का भी उठा पा रहे हैं।