धूम्रपान निषेध दिवस पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रति वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को 'धूम्रपान निषेध दिवस' मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में यह 13 मार्च को 'धूम्रपान निषेध दिवस' मनाया जा रहा है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ के अवसर पर आइये, धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत कर धूम्रपान ना करने के लिए जागरूक करें।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रति वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में यह 13 मार्च को ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ मनाया जा रहा है। धूम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को बताने और धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि सिगरेट व बीड़ी आदि पीना आत्महत्या करने जैसा है। धूम्रपान करने से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में आने से भी अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में हर साल 80 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं, इसलिए धूम्रपान आज ही छोड़े।