विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश
मानवता का निर्वाहन करते हुए एक दूसरे की सुरक्षा करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि ‘विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी, सावधानी व स्वच्छता के सामान्य आचरण का पालन करते हुए सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेषतौर पर ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य मुख्य रूप से कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करना है। मानवता का निर्वाहन करते हुए एक दूसरे की सुरक्षा करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।