देहरादून। उत्तराखंड में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड में रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड में हो रही भारी वर्षा की वजह से जनपद देहरादून से होकर बहने वाली नदियों एवं नहरों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रुक-रुककर हो रही भारी बरसात की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गये हैं। वहीं इन नदियों के किनारे पर बसे लोगों के जीवन को भी खतरा हो गया है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला का अधिकतर क्षेत्र बिंदाल नदी के किनारे बसा है। बरसात के दिनों में इस इलाके में अक्सर बाढ़ आ जाती है और जगह-जगह भू-कटाव हो जाता है। साथ ही नदी किनारे बसे लोगों के घरों के भीतर भी बारिश का पानी घुस जाता है, जिससे लोगों की जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने पार्षद पद पर रहते हुए अपने वार्ड में नदी किनारे पुश्तों का भी निर्माण करवाया था जिससे क्षेत्रवासियों को भू-कटाव की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही लोगों के घरों में घुसे पानी की समस्या की जानकारी होने पर क्षेत्रवासियों की तत्काल सुध ली और उनकी परेशानियों का हल निकाला।
घोंचू भाई ने कहा कि इस बार भी बरसात में ठीक वैसी ही स्थिति बनी हुई है। उन्होंने नदी किनारे बसे सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के दौरान बेहद सतर्क रहें और सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति होने को लेकर जागरूक बनें एवँ मदद के लिए संपर्क करें।