जनसेवी अजय सोनकर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे। सामाजिक उत्थान एवं जनसेवा हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे।
इसके साथ ही पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा- आपदाओं व कठिनाइयों में अपने प्राणों की बाजी लगाकर जनहित एवं राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहकर अपना कर्तव्य निभाने वाले सभी जवानों को ‘‘होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।