Breaking NewsEntertainment
जानिए अपने अभिनय के बारे में क्या कहा काजोल ने

मुम्बई। बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि अपने दो दशक लम्बे कैरियर में उन्होंने हर फिल्म से कुछ न कुछ नया सीखा है। अपनी आने वाली फिल्म ‘‘हेलीकॉप्टर ईला’’ से पहले एक साक्षात्कार में काजोल ने सेट पर अभिनय की बारीकियां सीखने के बारे में बात की।
काजोल ने बताया कि उनकी पसंदीदा फिल्मों में 1992 में आई उनकी डेब्यू फिल्म ‘‘बेखुदी’’,‘‘उधार की जिंदगी (1994) और ‘‘दुश्मन’’ (1998) शामिल हैं।
काजोल ने कहा, ‘बेखुदी से लेकर उधार की जिंदगी, ‘दुश्मन’ से लेकर कुछ कुछ होता है’ तक सभी फिल्में पूरी तरह से अलग अलग थी। इनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं था और इन फिल्मों से मैंने हर बार एक अभिनेत्री के रूप में कुछ नया सीखा।