जनसेवी अजय सोनकर ने गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर किया नमन
देश के अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि, बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- देश के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। देश की आजादी में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान एवं मातृभूमि के लिए उनके बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि जंगे ए आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हुए शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी भारत के शिखर पत्रकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से देश में क्रांति की जो मशाल जलाई उसने कईं युवाओं को जागृत किया और भारी संख्या में लोग आजादी के आन्दोलन से जुड़ने लगे। स्वाधिनता संग्राम में उनके द्वारा भड़काई चिंगारी ने विशाल रूप ले लिया था, जिससे अंग्रेज भी भयभीत होने लगे थे।
देश के अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि, बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।