जनसेवी अजय सोनकर ने शहीद केसरी चंद के बलिदान दिवस पर किया नमन
जनसेवी अजय सोनकर ने वीर शहीद केसरी चंद की शहादत को याद करते हुए कहा कि जौनसार-बावर के इस वीर सपूत ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करा दिया।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने वीर शहीद केसरी चंद के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- उत्तराखंड की माटी में जन्में भारत मां के वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिन्द फौज के महान सिपाही अमर शहीद वीर केसरी चंद को उनके बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शत्-शत् नमन।
जनसेवी अजय सोनकर ने वीर शहीद केसरी चंद की शहादत को याद करते हुए कहा कि जौनसार-बावर के इस वीर सपूत ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करा दिया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से प्रभावित होकर वे आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गये थे।
उन्होंने कहा कि मात्र 24 वर्ष 6 माह की अल्प आयु में ही वीर शहीद केसरी चंद ने देश भक्ति की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की। उनके बलिदान से नासिर्फ उत्तराखंड और जौनसार-बावर का मान बढ़ा है, बल्कि प्रत्येक देशवासी को उन पर गर्व है।