नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि नेताजी आजादी के आंदोलन में अग्रणी नेता थे। देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए नेताजी ने अहम योगदान दिया।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, आजादी के महानायक और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि नेताजी आजादी के आंदोलन में अग्रणी नेता थे। देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए नेताजी ने अहम योगदान दिया। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश से अंग्रेजी हुकूमत के पैरों को उखाड़ फेंका था।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देशवासियों के बीच देशभक्ति की अलख जगाई और आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के उनके एक नारे ने युवाओं को आजाद हिंद फौज से जोड़ने का कार्य किया था। अजय सोनकर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए सभी से उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही।