विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने कही ये बात
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को बालश्रम रोकने के प्रति जागरूक करना है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- बच्चे देश का भविष्य हैं, हम सबका दायित्व है कि इन्हें बेहतर आज दें, ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइये, हम ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ को सार्थक बनाने में सहयोग करें।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को बालश्रम रोकने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम की सबसे बड़ी वजह गरीबी ही है, जिससे मजबूर होकर बच्चों को मजदूरी करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि बच्चे सशक्त राष्ट्र की सुदृढ़ नींव हैं। आइए, आज ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ पर संकल्प लें कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार का संरक्षण करते हुए उन्हें ‘बाल श्रम’ से मुक्त रखेंगे। बाल श्रम अमानवीय एवं दंडनीय कृत्य है, इसके प्रति स्वयं के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करें।