Breaking NewsUttarakhand

चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटकों द्वारा फैलायी जा रही गंदगी पर जनसेवी भावना पांडे ने जताया रोष

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गन्दगी पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी व जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने दुःख एवं रोष जाहिर किया है।

केदारनाथ धाम में कुछ पर्यटकों द्वारा लापरवाही करते हुए कूड़ा-कचरा फैलाने की खबरें व तस्वीरें सामने आने पर समाजसेवी भावना पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये हमारी देवभूमि उत्तराखंड के लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोगों के द्वारा यहाँ खुलेआम गन्दगी फैलाई जा रही है। फिर भी प्रशासन मौन बने तमाशा देख रहा है।

केदार घाटी में कुछ पर्यटकों द्वारा फैलाया गया कूड़े का ढेर

जनसेवी भावना पांडे ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि कुछ लोग आस्था के नाम पर पवित्र धार्मिक स्थलों पर सैर-सपाटा करने व पिकनिक मनाने जाते हैं। ऐसे लोगों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने मन में ये धारणा लेकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं कि भगवान के दर्शनों के साथ ही बर्फ की वादियों में मौज-मस्ती करने का मौका भी मिल जाएगा।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे मूर्ख, गैरजिम्मेदार और बदतमीज़ लोगों की हरकतों को रोकने व उनपर कार्रवाई करने के बजाए प्रशासन तमाशबीन बना चुपचाप देख रहा है। जबकि कुछ स्थानीय सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सफाई करते नज़र आ रहे हैं।

केदारनाथ क्षेत्र में साफ-सफाई करते सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग

पहाड़ की बेटी भावना पांडे ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्य सरकार और उसके पर्यटन मंत्रालय पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि इतने दिनों से केदार घाटी में गंदगी फैलाई जा रही है किंतु सरकार और उसके नुमाइंदो ने इस पर कोई कड़ा कदम क्यों नहीं उठाया।

उन्होंने पूछा- आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद उत्तराखंड सरकार और प्रशासन को इस बात का ध्यान आया। जब पूरी दुनिया में इस कूड़े के अंबार की तस्वीरें वायरल हो गई और देवभूमि की छवि प्रभावित हो गई तब सरकार नींद से जागी। उन्होंने कहा कि इस घटना से सरकार की लापरवाही और तीर्थस्थलों के प्रति उनकी उनकी जिम्मेदारी की हक़ीक़त खुलकर सामने आ चुकी है।

चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी यात्रियों की भीड़

उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखता और जगह-जगह कूड़ा फैलाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई करता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती।

जनसेवी भावना पांडे ने सभी श्रद्धालुओं से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए, वैसा ही व्यवहार करना चाहिए एवं तीर्थ यात्रा भी तीर्थ सेवा भाव से ही करनी चाहिए। तभी आपको तीर्थ यात्रा का सही फल प्राप्त हो पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button