विधायक बंशीधर भगत द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान पर जनसेवी भावना पांडे ने जताया रोष

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने महिलाओं को लेकर विधायक बंशीधर भगत द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान पर रोष जताया है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत ने महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे दिया। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद से ही भगत के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।
विधायक बंशीधर भगत के इस बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि बंशीधर भगत ने नारी शक्ति का अपमान किया है। उन्होंने भगत के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि बंशीधर भगत को अपने गलत शब्दों के लिए सार्वजनिक तौर पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित निजी बारातघर में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई और उन्होंने महिलाओं के सामने ही नारीशक्ति का अपमान कर दिया।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज वक्त बदल गया है। अब बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं किन्तु कुछ लोगों की गंदी मानसिकता महिलाओं के प्रति अभीतक नहीं बदली है। जो किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाती है। विधायक बंशीधर भगत का बयान भी इसी का ताज़ा उदाहरण है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विधायक भगत को अपने शब्द वापिस लेते हुए महिलाओं से माफी मांगनी ही होगी।