उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में हो रही भारी बारिश को लेकर जनसेवी भावना पांडे ने जताई चिंता, की ये अपील

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में हो रही भारी वर्षा को लेकर चिंता जताई है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी है। इसके चलते उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि देहरादून में शुक्रवार सुबह से छाये बादलों के डेरे के बाद रात को झमाझम बारिश हुई। शाम साढ़े सात बजे से शुरू हुई वर्षा अभी तक लगातार हो रही है। जिससे दून के ज्यादातर क्षेत्रों में पानी भर गया। चौक-चौराहों के जलमग्न होने के साथ ही कईं जगह दुकानों और घरों में भी पानी घुस आया है। उन्होंने कहा कि मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। देर रात तक मसूरी मार्ग पर कईं वाहन फंसे रहे।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कुमाऊँ का जिक्र करते हुए कहा कि बारिश के बीच सीमांत पिथौरागढ़ जिले में दिक्कतें बढ़ गईं हैं। जिले में 25 मार्ग बंद हैं। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर मलबा आने से चीन सीमा का संपर्क कटा हुआ है। शुक्रवार शाम से धारचूला के एलधारा में भूस्खलन व बोल्डर गिरने से बड़ा खतरा बना हुआ है। वहीं मल्ली बाजार धारचूला के 40 परिवारों को मजबूरन घर छोड़ना पड़ा है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने चमोली जनपद के लामबगड़ में फंसे लोगों के प्रति चिंता प्रकट करते हुए कहा कि चमोली के लामबगड़ में भारी बारिश के चलते लामबगड़ नाला और खचड़ा नाला उफान पर आ गया, इस वजह से बदरीनाथ हाइवे बीते दिन से बंद है। सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है। दो हजार से अधिक यात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाइवे पर चलना बेहद खतरनाक हो गया है। उन्होंने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि सभी फंसे हुए यात्रियों के सकुशल रेस्क्यू करने का इंतजाम किया जाए।
जनसेवी भावना पांडे ने सभी प्रदेश वासियों एवं विशेष तौर पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के चलते फ़िलहाल पहाड़ों की यात्रा टाल दें। अत्यधिक वर्षा एवं पहाड़ दरकने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं। साथ ही तेज बहाव वाली नदियों के रपटों में वाहन घुसाने से व उन्हें पार करने बचें। ध्यान रहे, ऐसे समय में सावधानी से ही बचाव संभव है।