यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे पर जनसेवी भावना पांडे ने जताया शोक
देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास हुए दर्दनाक बस हादसे पर जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
इस भीषण हादसे पर शोक एवँ अपनी संवेदना प्रकट करते हुए जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थ यात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की मृत्यु बेहद दुःखद एवँ पीड़ाजनक है। इस हादसे में मारे गए लोगों की दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें एवँ उनके शोकाकुल परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले मात्र कुछ दिनों में ही राज्य में सड़क हादसों में कईं लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं की कलई खोलती नज़र आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में जब राज्य सरकार और प्रशासनिक अमले को ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है, वहीं इनकी घोर लापरवाही उजागर होती दिख रही है। जिस वजह से देवभूमि में जगह-जगह सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। लगातार हो रहे इन हादसों ने चारधाम यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों राज्य सरकार और प्रशासन को घटना घटित होने के बाद व्यवस्थाओं की याद आती है, आखिर क्यों समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद नहीं किया जाता? क्यों सरकारें ऐसे भीषण हादसों के बाद सिर्फ लकीर पीटती नज़र आती है?
उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना में मारे गए 26 व्यक्तियों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन है। “इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। साथ ही उत्तराखंड सरकार से माँग करती हूँ कि ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस इंतज़ाम किये जाएं।”