Breaking NewsUttarakhand

भद्राज मन्दिर के आसपास अव्यवस्थाओं पर भड़कीं जनसेवी भावना पांडे, सरकार पर खड़े किये सवाल

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कईं सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने इस बार मसूरी के निकट स्थित भद्राज मंदिर को लेकर राज्य सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भद्राज मंदिर के आसपास मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार पर कईं सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित भद्राज मंदिर उत्तराखंड का पौराणिक धार्मिक स्थल है। ये स्थान भगवान कृष्ण के भाई भगवान बाल भद्र को समर्पित है। यह मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है जो दून घाटी, चकराता पर्वतमाला एवं हिमालय के जौनसार बावर क्षेत्र का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। भद्रराज मंदिर में हर साल 15 से 17 अगस्त तक मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें भगवान भद्रराज से आशीर्वाद लेने वाले हजारों श्रद्धालु आते हैं किन्तु मंदिर और उसके आसपास फैली अव्यवस्थाओं की वजह से श्रद्धालुओं को कईं परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मसूरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध भद्राज मंदिर का विहंगम दृश्य

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि भद्राज मंदिर से लेकर उसके आसपास लगभग 4 या 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र में अव्यवस्थाएं ही नज़र आती हैं, जहाँ पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी व ठहरने जैसी कोई सुविधा नहीं है। यदि रास्ते की ही बात की जाए तो मंदिर तक पहुंचने का रास्ता बेहद खराब, पथरीला एवं जर्जर है, जहाँ अक्सर पर्यटकों वाहनों के टायर पंक्चर हो जाते हैं, जिससे वे बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं। बेशुमार प्राक्रतिक सौंदर्य को समेटे हुए ये क्षेत्र सरकार की उपेक्षा की मार झेल रहा है।

उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड जैसी जगह को मात देते खूबसूरत नज़ारे यहां मौजूद हैं, बावजूद इसके सरकार इस जगह की सुध लेना गवारा नहीं समझती। उत्तराखंड में अनेकों धार्मिक व पर्यटन स्थल सरकारी अनदेखी का शिकार बने हुए हैं बावजूद इसके राज्य सरकार प्रदेश में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के खोखले दावे करते नहीं थकती। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आये लगभग 22 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है किंतु आज भी ये क्षेत्र विकास की बाट जोह रहा है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर सिर्फ करोड़ों रुपयों की बर्बादी कर रही है, जिनमें बेवजह के विज्ञापन और अमिताभ बच्चन जैसी सेलिब्रिटी पर भारी रुपये खर्च करना शामिल है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार चाहती तो इन रुपयों का सदुपयोग कर राज्य के उपेक्षित पर्यटन स्थलों का विकास कर सकती थी किन्तु ऐसा हो न सका।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने राज्य के मुख्यमंत्री धामी समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि एक बार इस स्थान पर घूमने जरूर आएं और इस पर्यटन स्थल की दुर्दशा को भी अपनी आँखों से देखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की दुर्दशा की वजह से पर्यटकों के बीच गलत संदेश जाता और पर्यटन प्रदेश की छवि खराब होती है। उन्होंने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल इस पर्यटन स्थल की सुध ली जाए और यहाँ का विकास करवाया जाए, जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button