जनसेवी भावना पांडे ने राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर दिया विशेष सन्देश
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना हमारे समय की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष सन्देश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ की शुभकामनाएं। आइए, इस ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ पर हम सभी हवा, पानी, मिट्टी और पर्यावरण में किसी भी प्रकार के प्रदूषण को ना फैलाने का संकल्प लें एवं एक स्वच्छ और स्वस्थ देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना हमारे समय की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि आइए, ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ पर हम मिलकर ये प्रयास करें कि हमारी हवा शुद्ध, पानी स्वच्छ और मिट्टी सुरक्षित बनी रहे।