जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने पुलवामा के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें नमन किया।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।
इस दौरान ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। संस्था के सदस्यों ने पुलवामा शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर अग्नि की शपथ ली कि हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगे और अपनी मां भारती की सेवा करते रहेंगे।
इस मौके पर डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि जिस प्रकार एक सिपाही बॉर्डर पर तैनात रहकर देश की रक्षा करता है, उसी प्रकार हम देश के भीतर बच्चों को शिक्षा देकर देश के भविष्य की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भारत मां का एक सपूत बलिदान देगा तो हजार सपूत पैदा होंगे।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर के अलावा रितिका कपूर, आदित्य शर्मा, विजय राज ओझा एवं डॉ. जसपाल सिंह खुराना आदि मौजूद रहे।