जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने दी ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ की शुभकामनाएं
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि भारतीय समाचार पत्र दिवस 29 जनवरी 1780, को पहले भारतीय समाचार पत्र के प्रारम्भ की याद दिलाता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों एवं विशेषतौर पर पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देशवासियों एवं विशेषतौर पर पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि भारतीय समाचार पत्र दिवस 29 जनवरी 1780, को पहले भारतीय समाचार पत्र के प्रारम्भ की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र समाज में जागरूकता लाने के साथ ही लोगों के सामान्य ज्ञान को भी बढ़ाता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार बंधु एवं प्रेस के समस्त कर्मचारी दिन व रात कड़ी मेहनत करके समाचार पत्र तैयार करते हैं और जनसरोकार से जुड़ी खबरें आमजन तक पहुंचाते हैं। ‘भारतीय समाचार पत्र दिवस’ के अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई।