‘मधुमेह जागृति दिवस’ पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश
मधुमेह की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता लाने की ज़रूरत है, इस “मधुमेह जागृति दिवस” पर हम संकल्प लें कि मधुमेह की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘मधुमेह जागृति दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘मधुमेह जागृति दिवस’ पर जागरूक बनें। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ध्यान रहे, स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार है, इसके बिना सब बेकार है। मधुमेह के प्रति जागृत रहें एवं अन्य लोगों को भी इस बीमारी के बारे में जागरूक करें।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 27 जून को डायबिटीज के रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘मधुमेह जागृति दिवस’ मनाया जाता है। जिस तरह देश में मधुमेह के मामले बढ़ रहे हैं, इसके लिए बेहद जरूरी है कि 35 वर्ष के बाद कम से कम साल में एक बार मधुमेह की जांच कराएं।
विश्व मधुमेह जागृति दिवस के अवसर पर आइये, पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम, संयमित एवं अनुशासित जीवन जीने के प्रति संकल्पित हों। मधुमेह की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता लाने की ज़रूरत है, इस “मधुमेह जागृति दिवस” पर हम संकल्प लें कि मधुमेह की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।