पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला
पुलवामा/श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच के बाहर सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया है। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की पोस्ट पर हुए हमले में एक जवान घायल हुआ है, जिसके बाद इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं आतंकियों के मौके से फरार होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास पुलवामा में एसबीआई शाखा के सामने बनी एक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका था। इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान जख्मी हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलवामा पुलिस और सेना को वारदात की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू की।
इससे पहले शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में नैशनल हाइवे के पास एक ब्लास्ट की खबर सामने आई थी। शनिवार को ही बनिहाल के पास एक कार में संदिग्ध ब्लास्ट हुआ था और यह घटना उस वक्त हुई थी जब यहां से सीआरपीएफ जवानों का एक काफिला भी गुजर रहा था। इस घटना में सुरक्षाबलों के एक वाहन को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ।