पुरानी वेस्टइंडीज टीम की याद दिलाती है भारत की तेज गेंदबाजी: लारा
मुंबई। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की तारीफ की है। लारा ने कहा कि इंडियन टीम का मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण उन्हें पुरानी वेस्टइंडीज की टीम की याद दिलाता है। लारा ने जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मो. शमी की तिकड़ी को भी शानदार बताया। इन गेंदबाजों ने 2018 में रिकॉर्ड 142 टेस्ट विकेट लिए हैं।
लारा से जब पूछा गया कि इस टीम को क्या खास बनाता है? तो उन्होंने कहा- यह भारतीय तेज गेंदबाजी है। यह अविश्वसनीय है। मैंने उन्हें वेस्टइंडीज में देखा था। जब आप इन गेंदबाजों की बात करते हैं और बेंच पर बैठे भुवनेश्वर को तो ये अविश्वसनीय है।
लारा ने कहा- यह गेंदबाजी आक्रमण मुझे कुछ-कुछ 80-90 के दशक की पुरानी वेस्टइंडीज की टीम की याद दिलाता है। रिजर्व में कैसे गेंदबाज हैं, यह किसी टीम की क्षमता आकलन करने में बेहद जरूरी रहता है। इसका मतलब आपके आक्रमण में गुणवत्ता है।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘कोहली शानदार कप्तान हैं। अगर उनके प्रदर्शन को देखें तो वे उदाहरण पेश कर टीम का नेतृत्व करते हैं। जब मैं उनके बारे में यह कहता हूं तो मैं खेल के हर क्षेत्र के बारे में बात करता हूं। फील्ड के अंदर भी और बाहर भी।’’
‘‘कोहली धोनी की पृष्ठभूमि में से बहुत ही अच्छी तरह बाहर आए हैं और उन्होंने अपने अंदाज से चीजों को अंजाम दिया है। तो मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा मेें जा रही है। यह कुछ सर्वश्रेष्ठ लोगों से प्रभावित है और वह इसका फायदा उठा रही है।’’
लारा ने रोहित के बारे में कहा- रोहित खेल के सभी संस्करणों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों के खेल में वे बेहद सफल रहे हैं। मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखती, जिसके चलते उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नहीं होना चाहिए।
मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट का जुनून है और वे टेस्ट में भी खुद को साबित करना चाहते हैं। ‘‘रोहित जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना बेहद मुश्किल है। उनके पास जो टैलेंट है, उसे देखकर मुझे यही लगता है। उम्मीद है कि वे सफल रहेंगे। वे बेहद प्रतिभा संपन्न हैं।’’