Breaking NewsNationalSports

पुरस्कार न मिलने पर शूटर ने खेल मंत्री से पूछा- जुमला था क्‍या?

चंडीगढ़। निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज को दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार के बारे में याद कराया जिसकी घोषणा इस निशानेबाज के युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद की गयी थी लेकिन अभी तक उन्हें यह अभी तक नहीं मिला है। सोलह वर्षीय मनु ने विज के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उन्हें राज्य सरकार की ओर से दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार का वादा किया गया था।

मनु ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सर, कृपया इसकी पुष्टि कीजिये कि यह सही है या फिर सिर्फ जुमला ही था।’’ मनु जब युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं तब विज ने ट्वीट किया, ‘‘मनु भाकर को युवा ओलंपिक में निशानेबाजी का स्वर्ण पदक जीतने के लिये बधाई।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘हरियाणा सरकार मनु भाकर को स्वर्ण पदक जीतने के लिये दो करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार देगी। पिछली सरकार पहले केवल 10 लाख रूपये दिया करती थी।’’

Sir Please confirm if it is correct… Or just Jumla… @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV

— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 4, 2019

मनु भाकर ने 2018 में खासी उपलब्धियां हासिल कीं। उन्‍होंने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में नए रेकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मनु ने आइएसएसएफ सीनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था और उसके बाद सिडनी में जूनियर विश्व कप में भी पीला तमगा अपने नाम किया।

एक इंटरव्‍यू में मनु ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय माता-पिता को दिया था। मनु ने बताया था कि अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि बच्चे में प्रतिभा थी तब उसने ऐसा किया, लेकिन यह गलत है। मनु का मानना है कि अगर मां-बाप बच्चों की प्रतिभा और उसकी रुचि को समझने में विफल होते हैं तो बच्चा भी विफल होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button