Breaking NewsNationalSportsWorld

मेडल के करीब पहुंचीं पीवी सिंधु, सेमीफाइनल में बनाई जगह

टोक्यो/नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई को स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और जापान की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) के बीच वीमेंस सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसे सिंधु ने 21-13, 22-20 से अपने नाम किया। इस 56 मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज कर सिंधु ने सेमीफाइनल मे स्थान पक्का कर लिया है।

बता दें कि आज का दिन भारत के लिए काफी बड़ा रहा है। शुक्रवार को भारत का दूसरा पदक पक्का हो चुका है। महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने 69 किलो क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन (Nien-chin Chen) को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इसी के साथ भारत के खाते में एक और पदक पक्का हो चुका है। अब 4 अगस्त को लवलीना ने तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली (Busenaz Surmeneli) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है। लवलीना 69 किलो वर्ग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बनेंगी।

वहीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को साउथ कोरिया की सेन ऐन (San An) के हाथों 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ दीपिका कुमारी का सफर भी समाप्त हो गया।

निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा, जब मनु भाकर (Manu Bhaker) और राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में प्रवेश से चूक गई। प्रिसीजन दौर के बाद 292 स्कोर करके मनु कल छठे स्थान पर थीं, लेकिन रैपिड दौर के बाद वह शुक्रवार को कुल 582 स्कोर करके 15वें स्थान पर रहीं। रैपिड दौर में उनका स्कोर 290 रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button