Breaking NewsSports
अश्विन ने बनाया विश्व-रिकॉर्ड
कानपुर। न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टेस्ट मैच में 200 विकेट लेकर नया विश्व रिकार्ड बनाया है।
अश्विन ने इस मैच की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए हैं। अब वो सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले इंडिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मालूम हो कि अश्विन ने ये कारनामा मात्र 37 टेस्ट खेलकर हासिल किया है।
इस रिकार्ड के बाद अब फिरकी गेंदबाज अश्विन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनुस को पीछे छोड़कर वर्ल्ड नंबर दो बन गए हैं, अब उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी गिमेट ही हैं। हालांकि उन्होंने इंडिया के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह को भी पीछे करके नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है।