रेस-3 को लेकर सलमान ने किया नया धमाका
मुम्बई। बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के ट्रेलर रिलीज के बाद अब फैंस के सामने बैक टू बैक धमाका किया जा रहा है। हीरिए के बाद अब रेस 3 का दूसरा गाना भी जल्द रिलीज किया जाएगा, जो कि सलमान खान ने ही लिखा है। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे गाया है आतिफ असलम ने और म्यूजिक दिया है विशाल मिश्रा ने। इस गाने के साथ सलमान ने पहली बार लिरिक्स पर काम किया है।
‘रेस 3’ के धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद अब इस गाने का भी इंतजार बढ़ गया है। इस फिल्म में एक बार फिर जैकलीन और सलमान खान का रोमांस दिखने वाला है। बता दें, फिल्म में 6 अलग अलग कंपोजर्स ने म्यूजिक दिया है। खैर, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। किसी को ट्रेलर काफी दमदार लगा तो किसी ने कहा कि बिना सैफ अली खान के रेस की टीम अधूरी है। लेकिन कोई शक नहीं कि ईद पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाका करने वाली है।
क्यों है रेस 3 का इंतजार:-
टाईगर जिंदा है के बाद.. दबंग खान वापस अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे। जिसमें फैंस उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ट्रेलर से फैंस को एक झलक तो मिल ही चुकी है। सलमान खान इस फिल्म में पहली बार ग्रे शेड रोल में नजर आएंगे। हालांकि उनका किरदार पूरी तरह निगेटिव नहीं है। लेकिन दर्शकों ने आज तक उन्हें दबंग हीरो के किरदार में ही पसंद किया है.. लिहाजा, इस अंदाज में सलमान को देखना काफी नया होगा।
रेस फ्रैंचाइजी यानि की शानदार संस्पेंस.. रेस 3 के ट्रेलर से इतना तो बाहर आ ही चुका है कि यह फैमिली ड्रामा है। लेकिन उम्मीद है फिल्म में कुछ दमदार संस्पेंस हो।
रेस 3 की टीम पहली दो फिल्म (रेस, रेस 2) से बिल्कुल अलग है। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन, डेजी शाह, बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम दिखेंगे। जाहिर है तुलना तो होगी ही। ईद यानि की भाईजान.. सलमान फैंस को हर ईद सलमान खान की फिल्म का इंतजार होता है। वहीं, यदि यह कोई एक्शन फिल्म हो.. तो बात ही अलग है। कहीं ना कहीं रेस 3 को रेस फ्रैंचाइजी की सफलता का फायदा जरूर मिलेगा। खासकर ओपनिंग डे पर.. रेस और रेस 2 सुपरहिट फिल्में रही हैं।
रेस 3 सलमान खान की पहली फिल्म होगी जो 3डी फॉर्मेट पर रिलीज होने वाली है। बता दें, रेस 3 की शूटिंग अबु ढ़ाबी, थाईलैंड और श्रीनगर जैसी खूबसूरत जगहों पर हुई है। वहीं, कई सारे जबरदस्त एक्शन सीन्स भी हैं, जिन्हें काफी बड़े स्तर पर शूट किया गया है। लिहाजा, निर्माता दर्शकों को यह अनुभव थ्रीडी में देना चाहते हैं।