राफेल नडाल ने रचा इतिहास, 36 साल की उम्र में 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन
नई दिल्ली। स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने 14वां फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में नॉर्वे के युवा खिलाड़ी कैस्पर रूड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 और 6-0 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे से अधिक समय तक चला। इस दौरान पहले सेट में 23 वर्षीय खिलाड़ी रूड ने कुछ हद तक उन्हें टक्कर देने की कोशिश की लेकिन उसके बाद नडाल पूरी तरह से उनपर हावी रहे।
नडाल ने इस जीत के साथ एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। नडाल ने साल 2005 में आज ही के दिन पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। तब वह ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में कभी नहीं हारने का अपना विश्व रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। 36 वर्षीय दिग्गज का यह कुल 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच से दो कदम और आगे निकल गए हैं। इस मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच 20-20 ग्रैंडस्लैम जीतकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
नडाल को इससे पहले सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव की तरफ से वॉकओवर मिला था। ज्वेरेव और नडाल के बीच खेले गए इस मैच में तीन घंटे के बाद भी दो सेट नहीं हो पाए थे, लेकिन इसी दौरान ज्वेरेव चोटिल हो गए और फिर मैच से हटने का फैसला किया। इससे पहले नडाल ने क्वॉर्टरफाइनल में सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 में हराया था।