Breaking NewsUttarakhand

राहुल बाबा के आगे यूं नतमस्तक दिखे हरदा

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अपने निजि दौरे पर देहरादून पधारे। उनके स्वागत में पूरा का पूरा कांग्रेसी कुनबा पलक पांवड़े बिछाये नजर आया। कांग्रेस का छोटे से लेकर बड़ा हर कोई नेता राहुल की निगाहों में स्वंय की अच्छी छवि बनाने की जद्दोजहद में जुटा नजर आया। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ‘हरदा’ राहुल गांधी के आगे हाथ जोड़े नतमस्तक नजर आये।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री रहते हुए एक बार सरकार गिरने के बाद एवं स्वयं के नेतृत्व में बुरी तरह चुनाव हारने के बाद हरीश रावत कांग्रेस हाईकमान की निगाह में अपना वो स्थान खो चुके है जो पहले कभी उनका हुआ करता था और उत्तराखण्ड में भी उनका जनाधार काफी तेजी से गिरा है। ऐसे में अपनी जगह वापिस पाने के लिए हरदा के सामने राहुल बाबा को प्रसन्न करने एवं उनके आगे नतमस्तक होने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं बचा है।

Advertisements
Ad 13

बताते चलें कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस का कुनबा पूरी तरह से बिखर चुका है। टूट की कगार पर खड़ी कांग्रेस राज्य में अब दोबारा अपना वजूद बनाने के लिए राहुल गांधी के निजी दौरे को भी पूरी तरह से राजनीतिक दौरा बनाने में जुटी नजर आयी। शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेसियों का जमावड़ा जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर लगा नजर आया।

वहीं राहुल गांधी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर उत्साहित नजर आये। फूल-मालायें लिए प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता कतारबद्ध होकर अपने आका के इंतजार में धूप में खड़े नजर आये। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों अवसरवादी राजनीति के इस दौर में सूबे का कोई भी कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को खुश करने का ये अवसर गवांना ना चाह रहा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button