राहुल गांधी के इस बयान पर सिक्युरिटी गार्ड एसोसिएशन ने जताया ऐतराज, पंहुचा मुकदमा दर्ज कराने
मुम्बई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बयान को लेकर अब गैरराजनीतिक तौर पर भी घिरते नजर आ रहे हैं। उनके एक बयान को लेकर सिक्युरिटी गार्ड एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है। गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बयानबाजी जोरों पर है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए अक्सर बोले जाने वाले ‘चौकीदार चोर है’ बयान के खिलाफ सिक्युरिटी गार्ड एसोसिएशन केस दर्ज कराने पहुंची। एसोसिएशन ने पुलिस से शिकायत की है कि कांग्रेस अध्यक्ष ऐसा कहकर सारे चौकीदारों का अपमान करते हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेता की पोस्ट में अभिनंदन की तस्वीर, चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम
दरअसल राहुल गांधी करीबन अपने हर संबोधन में आजकल पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि ‘चौकीदार चोर है’। राहुल के बार बार चौकीदार चोर है कहने के बाद से कांग्रेस के बाकी नेता भी पीएम मोदी पर हमला करते हुए यही बात कहने लगे हैं। राहुल गांधी राफेल डील को लेकर पीएम और पीएमओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए ऐसा कहते हैं। बता दें कि पीएम मोदी कई दफा राहुल गांधी सहित कांग्रेस पर हमला करते हुए खुद को चौकीदार कहकर संबोधित करते हैं। ऐसे में राहुल उन पर हमला करते हुए कहते हैं कि चौकीदार चोर है।
महाराष्ट्र राज्य रक्षक यूनियन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि राहुल गांधी अक्सर कहते हैं कि चौकीदार चोर है। ऐसा कहकर वो सभी चौकीदारों का अपमान करते हैं, लिहाजा उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। एमएमआरडीए ग्राउंड पर रैली के दौरान न सिर्फ राहुल ने खुद कई बार कहा कि चौकीदार चोर है बल्कि जनता को भी कहने के लिए कहा। इसके साथ ही यूनियन अध्यक्ष संदीप घुघे ने कहा कि पुलिस राहुल के खिलाफ केस दर्ज करे। ऐसा करने से वो भविष्य में चौकीदारों का अपमान करने से बचेंगे।
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, जानिए पूरा कार्यक्रम
बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली से विधायक अलका लांबा ने भी चौकीदार शब्द पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार प्रधानमंत्री चुनिएगा। चौकीदार तो नेपाल से भी मंगवा सकते हैं। नेपाल के चौकीदार चोर नहीं होते हैं। इसका बाद ट्विटर पर उन्हें कई यूजर्स ने आपत्ति जताई कि आप नेपाल के लोगों को लेकर ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकतीं।