राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज, कही ये बात
वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने खिलाफ दर्ज हो रहे मामलों को लेकर भाजपा पर तंज किया। राहुल ने कहा कि भाजपा मेरे खिलाफ देशभर में केस दर्ज करवा रही है, 15-16 मामले हैं। उन्होंने कहा कि केस दर्ज करवाने से मैं पीछे हटने वाला नहीं।
वे बोले-आप सैनिकों को देखेंगे, तो उनके सीने पर बहुत सारे पदक होते हैं। भाजपा जो केस दर्ज करवा रही है, वह भी मेरे लिए तमगे की तरह हैं। राहुल ने वायनाड और कोझिकोड़ में सभाएं कीं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मेरी वैचारिक लड़ाई है।
इससे पहलेकोझिकोड में राहुल ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पना करते रहते हैं। बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं है। यही कारण है कि देश इतनी परेशानी में है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने से संबंधित विधेयक का संसद में विरोध करेगी। हम किसी भी तरह के भेदभाव के खिलाफ हैं। हम भारतीयों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। भारत सभी धर्म, संस्कृति और समुदाय का देश है।”
केंद्रीय कैबिनेट से नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी मिल चुकी है और सरकार इसे 9 दिसंबर को संसद में पेश करेगी। इस बिल के जरिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के गैर-मुस्लिमों (हिंदुओं, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देने में आसानी होगी।