संसद पहुंचे राहुल गांधी, लगे ‘भारत जोड़ो’ के नारे
राहुल गांधी जब संसद भवन में प्रवेश कर रहे थे, तभी पार्टी के साथी सांसदों ने उनके समर्थन में भारत जोड़ो के नारे लगाए, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश किया। इस बजट सत्र में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे, जहां कुछ ऐसा हुआ कि एक बार फिर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के असर पर चर्चा जोर पकड़ने लगी है।
दरअसल, बजट सत्र के लिए आज राहुल गांधी जैसे ही संसद भवन पहुंचे, तो वहां मौजूद पार्टी के नेताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। संसद भवन के बाहर नेता कुछ देर तक भारत जोड़ो…भारत जोड़ो के नारे लगाते देखे गए, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल गांधी जब संसद भवन में प्रवेश कर रहे थे, तभी पार्टी के साथी सांसदों ने उनके समर्थन में भारत जोड़ो के नारे लगाए।
#WATCH बजट सत्र के लिए राहुल गांधी के संसद पहुंचने पर भारत जोड़ो यात्रा के नारे लगे।
#Budget2023 pic.twitter.com/hSSFgK9pLz— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन हो गया है। यात्रा का समापन करीब पांच महीनों के बाद सोमवार को हुआ। वहीं, राहुल गांधी बीते दिन मंगलवार को श्रीनगर से दिल्ली वापस लौटे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ समाप्त होने के बाद रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा पार्टी और खुद के लिए नहीं, बल्कि देश की जनता के लिए निकाली गई। यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर में कश्मीर पोशाक ‘फेरन’ पहनकर भाषण दिया था।