Breaking NewsNational

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगी प्रियंका, राहुल ने दिए संकेत

रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पूरे ऐक्शन में आ गए हैं। बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाने के साथ ही अब वह उन्हें और जिम्मेदारी देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। अपनी मां (सोनिया गांधी) की परंपरागत संसदीय सीट रायबरेली में राहुल ने कहा कि महासचिव की औपचारिक जिम्मेदारी संभालते ही सबसे पहले प्रियंका गांधी रायबरेली आएंगी और स्थानीय लोगों का हालचाल लेंगी।

सियासी हलकों में प्रियंका गांधी के इस बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में राहुल के बयान के बाद से इन चर्चाओं को बल मिला है कि प्रियंका गांधी अपनी मां के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि सोनिया गांधी बीमारी के कारण रायबरेली में सक्रिय नहीं हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि प्रियंका की सलाह से ही वहां कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्तियां हुई थीं।

दो दिन के दौरे पर यूपी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को रायबरेली में थे और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदार हमेशा झूठ बोलते हैं। इस दौरान उन्होंने राफेल, नोटबंदी, नौकरी और सीबीआई डायरेक्टर के मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इस दौरान बहन प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि जैसे ही वह पदभार संभालेंगी, उनको यहां (रायबरेली) आकर दर्शन करने हैं।

राहुल ने रायबरेली के सलोन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने प्रियंका से कह दिया है कि जैसे ही वह जनरल सेक्रटरी बनेंगी, उनको यहां आकर आपके दर्शन करने हैं।’ राहुल गांधी ने नौकरियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मोदी जी ने 2 करोड़ नौकरियां का वादा किया था लेकिन आज देखिए, चीन 24 घंटे में 50 हजार लोगों को नौकरी देता है और हिंदुस्तान सिर्फ 450 लोगों को, वह भी युवाओं को। बाकी किसी से पूछो तो वह कहता है कि उसके पास कोई काम नहीं है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button