देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने भारी वर्षा के कारण उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में आई प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुए हादसों पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा को लेकर चिंता भी व्यक्त की है।
जनसेवी डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं। उन्होंने कहा कि भारी बरसात की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित है, जिससे मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
उन्होंने कहा कि बूढ़ाकेदार में एक भवन नदी में समा गया। वहीं बूढ़ाकेदार के पास तौली गांव में भूस्खलन के कारण लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार मिला है। उन्होंने इस भीषण हादसे पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई।
उजपा अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश आफत बनकर आयी है। पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गईं। शनिवार को टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ। इसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए। हालांकि प्रशासन ने सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि प्रदेश के मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन और भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है, ऐसे में बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने तेज बारिश के दौरान अधिक सावधान रहने की हिदायत दी, साथ ही लोगों से संवदेनशील इलाकों में ना जाने की अपील की।