Breaking NewsUttarakhand

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दिखाया बड़ा दिल, गुजरात से मंगाए ऑक्सीजन सिलिंडर

देहरादून। कोविड महामारी के खिलाफ जंग में अब जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने स्तर से सहयोग को आगे आ रहे हैं। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने आइसीयू के लिए धनराशि अवमुक्त करने के बाद अब ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति में भी सहयोग किया है। उन्होंने गुजरात से 200 सिलिंडर दून मंगवाकर कोविड सेंटर में पहुंचाए हैं।

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने गुजरात के बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट से 200 ऑक्सीजन गैस सिलिंडर खरीदे। जो शुक्रवार को दून पहुंच गए हैं। इनमें से 90 सिलिंडर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना को दिए गए। जबकि, 90 सिलिंडर कोविड केयर सेंटर रायपुर में एमएस डॉ. आनंद शुक्ला को सौंपे। इसके अलावा उन्होंने 20 ऑक्सीजन सिलिंडर मसूरी अस्पताल भी भिजवाए।

20210501_101112

विधायक ने कहा कि सरकार कोविड से जंग फ्रंट फुट पर लड़ रही है। विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी सरकार और स्वास्थ्य महकमे को पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। बताया कि रायपुर अस्पताल में आइसीयू तैयार करने के लिए संबंधित कंपनी भी पहुंच गई है। एक मई से निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पांच दिन के भीतर रायपुर अस्पताल में आइसीयू तैयार कर लिया जाएगा।

अजय सोनकर ने की प्रशंसा:

Ajay bhai

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस सराहनीय कार्य की पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने जमकर प्रशंसा की है।

‘विनर टाइम्स’ से बातचीत के दौरान अजय सोनकर ने कहा कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस सराहनीय कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को वाकई आज ऐसे ही कर्मठ, जुझारू एवँ जमीन से जुड़े नेताओं की जरूरत है जो जनता की तकलीफों और दुःख-दर्द को दूर करने के लिए इस प्रकार के सराहनीय कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि उमेश शर्मा काऊ हमेेशा ही गरीब एवँ आम जनता के हितैषी रहे हैं एवँ बीते कईं वर्षों से जनहित के कार्य करते आ रहे हैं। उनके द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति में भी सहयोग किया जाना उनकी उदारता एवँ कर्मठता का ज्वलंत उदाहरण है। वाकई उनके इस कार्य की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button