कोरोना की चपेट में आये रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सोशल मीडिया के ज़रिए की पुष्टि

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढता ही जा रहा है। यदि राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों से हर दिन दो-ढाई सौ से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। आम और खास हर कोई इस बीमारी की चपेट में आ रहा है। अब रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बुखार आने पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाजा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग एहतियात बरतें और यदि जरूरी हो तो टेस्ट कराएं।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 995 नए मामले आए। इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 29 हजार पार कर गया है। इतना ही नहीं, अब सक्रिय मरीज (एक्टिव केस) भी नौ हजार से अधिक हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 दिन में प्रदेश में 9394 नए मामले आ चुके हैं। जोकि कुल मामलों का करीब 32 फीसद है।
दो कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व विधायकों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अब झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी भतीजी, गनर और ड्राइवर भी संक्रमित मिले हैं। विधायक ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। वहीं टिहरी गढ़वाल के जाैनपुर विकासखंड के शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 9232 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 8237 की रिपोर्ट निगेटिव है। देहरादून में सबसे ज्यादा 281 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 271 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 161 और नैनीताल में 110 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा पौड़ी में 43, पिथौरागढ़ में 39, टिहरी में 29, उत्तरकाशी में 17, अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 10, चमोली में आठ, बागेश्वर में सात और रुद्रप्रयाग में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। मरीजों का रिकवरी रेट जहां कम हो रहा है, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 6.11 फीसद हो चुकी है। अब तक प्रदेश में 29221 लोग संक्रमित हो चुके हैं।