रायवाला प्रकरण पर भड़के आज़ाद अली कहा हिन्दू हो या मुस्लिम कोई नहीं चाहता साम्प्रदायिकता, पुलिस कर रही अच्छा काम
देहरादून। जनपद के रायवाला क्षेत्र में हुई घटना को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उक्त घटना की घोर निंदा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए आज़ाद अली ने कहा कि रायवाला प्रकरण की जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि चाहे हिन्दू हो या मुसलमान कोई भी व्यक्ति ये नहीँ चाहता कि क्षेत्र में किसी भी तरह का साम्प्रदायिक तनाव फैले।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस घटना की आड़ में आपसी रंजिश निकाल रहे हैं और दोनों धर्मों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। जबकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के आरोपियों को बिना देर लगाये तत्काल गिरफ्तार कर लिया था।
आज़ाद अली ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने रायवाला में मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़े ही सूझबूझ से स्थिति को नियन्त्रण में किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वाकई सराहनीय कार्य किया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम ही है।
उन्होंने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कारवाई करने की मांग पुलिस से की और दोनों समुदाय के लोगों से क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की अपील की। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात भी बैठक के दौरान कही।