Breaking NewsNational

अक्षय तृतीया को लेकर राज ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे इस समय अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। वह लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। हालांकि इस बार उन्होंने हिंदुओं के त्यौहार अक्षय तृतीया को लेकर बयान दिया है।

राज ठाकरे ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से कहा, ‘कल ईद है। कल संभाजीनगर (औरंगाबाद) में मैने इसके बारे में बताया था। मुस्लिमों के लिए ईद बड़ा त्यौहार है इसलिए कल अक्षय तृतीया पर आप लोग कहीं भी आरती ना करें। आपको कल किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं डालना है।’

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर मुद्दे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘लाउडस्पीकर कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दा है। इसके लिए आपको आगे क्या करना है, वो मैं कल ट्वीट करके बताऊंगा।’

गौरतलब है कि इससे पहले राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अक्षय तृतीया के मौके पर मंदिरों में पूजा-पाठ करने का निर्देश दिया था।

राज ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को भी संबोधित किया था। यहां उन्होंने कहा था कि अगर यूपी में लाउडस्पीकर हट सकता है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं हट सकता। पूरे देश से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर बातों से नहीं समझेंगे तो हम ताकत दिखाएंगे। महाराष्ट्र में दंगा कराने का हमारा कोई इरादा नहीं है लेकिन लाउडस्पीकर से अजान होगी तो हम हनुमान चालीसा बजाएंगे और दोगुनी आवाज से बजाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button