Breaking NewsUttarakhand

राजधानी दून में धरा गया पंजाब का मोस्टवांटेड अपराधी

देहरादून। राजधानी दून में शनिवार को पंजाब के वांटेड अपराधी के घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने दिनभर की मशक्कत के बाद देर शाम उसे एक छात्र के रूम से पकड़ा है। पंजाब पुलिस और देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की।

मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो से रिवाल्वर और पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। बदमाश पंजाब में कई बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

पंजाब पुलिस को काफी वक्त से इनकी तलाश थी। आरोपी पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरोती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। कैंट थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी हुई। मुख्य आरोपी का नाम सिमरन दीप बताया जा रहा है।

प्राप्त समाचार के अनुसार हरसिमरन दीप ने पिछले साल फरीदकोट में बाजाखाना रोड पर पप्पू राइस मिल के बाहर एक शैलर मालिक रविन्द्र कोचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक हरसिमरन सदीप ने सेखो सीमां नामक फेसबुक पेज पर शैलर मालिक के कत्ल की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद से पंजाब पुलिस को इसकी तलाश थी।

शैलर मालिक की हत्या हरसिमरन ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। इसके अलावा पुलिस ने 17 लोगों पर मामला दर्ज किया था। हरसिमरन के संबंध गैंगस्टर गुरबखश सेवेवाला और दविंदर बम्बीहा ग्रुप के साथ माने जाते हैं।

हरसिमरन ने फेसबुक पेज पर यह भी लिखा था कि पप्पू कोछड़ की बंटी के साथ कोई अनबन थी जिसको हल करने के लिए उन्होंने एक दो बार कोशिश भी की परन्तु किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे।

उसने कहा कि कोछड़ पुलिस का खास था और कई तरह की जानकारी पुलिस को देता था। वह सब उसे एसा करने से रोकते थे पर वह नहीं माना और उनको कोछड़ को मारना पड़ा। हरसिमरन ने पोस्ट पर लिखा था कि शैलर मालिक हत्याकांड को सिर्फ दो लोगों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने बिना किसी कारण 15 लोगों को इस मामले में शामिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button